
पलवल, जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपयुक्त प्राधिकरण के चेयरमैन डॉ. जयंत आहूजा और नोडल अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने की। इसमें विभिन्न अस्पतालों और डायग्नोस्टिक सेंटर्स से संबंधित नाम जोड़ने, हटाने व अल्ट्रासाउंड केंद्रों के समय में बदलाव को लेकर प्राप्त आवेदनों पर चर्चा की गई।
बैठक में डॉ. कृतिका तंवर, डॉ. सरफराज, डॉ. वासुदेव, एडीए ब्रिज मोहन, एनजीओ प्रतिनिधि डॉ. पिंकी और पलवल डोनर क्लब की अल्पना मित्तल सहित कई सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न केंद्रों में चिकित्सकों के नाम शामिल करने, हटाने, उपकरणों के नवीनीकरण और अल्ट्रासाउंड मशीनों के संचालन संबंधी प्रस्तावों पर विचार हुआ।
सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र वशिष्ठ ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी व निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमित निरीक्षण किया जाए और रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत हो। उन्होंने साफ कहा कि यदि कहीं भी पीसी-पीएनडीटी अधिनियम के नियमों का पालन नहीं होता है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।