
सोनीपत, 25 सितंबर। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 220वीं वीआईपी सुरक्षा बटालियन ने वीरवार को “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत खेवड़ा के पास 334बी हाइवे पर सफाई का काम किया। इस दौरान बटालियन के कमांडेंट निखिल रस्तोगी ने स्वयं श्रमदान कर पहल का नेतृत्व किया।
कमांडेंट रस्तोगी ने बताया कि यह अभियान जनता में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि 220वीं बटालियन का मुख्य कर्तव्य देश के विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा है, लेकिन इसके साथ-साथ वे समय-समय पर सरकारी पर्यावरण और स्वच्छता पहलों में सक्रिय भागीदारी निभाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सभी नागरिकों को अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना चाहिए, ताकि बीमारियों का प्रसार रोका जा सके और सार्वजनिक स्थल देखने में सुंदर और आकर्षक बने। इस अभियान में बटालियन के सभी सदस्य पूरी सक्रियता के साथ शामिल हुए।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी कमलवीर यादव, सहायक कमांडेंट विकास तुसावरा, इंस्पेक्टर विजय सिंह, इंस्पेक्टर राजेश मालिक सहित अन्य सीआरपीएफ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।