फरीदाबाद पुलिस ने लगातार हिंसा और झगड़ों पर कार्रवाई जारी रखते हुए, जिम में हुए हमले के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, रोहित (सेक्टर-8) ने शिकायत की कि 17 नवंबर की शाम, अजय और कपिल अपने साथियों के साथ उसकी जिम पहुंचे और हथौड़ा व लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने कार्रवाई करते हुए अजय (20, अलीगढ़), कपिल (21, अलीगढ़), साहिल (21, दयालपुर) और शक्ति (24, मधुबनी बिहार) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि अजय की जिम मालिक के साथ कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाकर हमला किया।
चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

