
फरीदाबाद: डीपीएसजी स्कूल परिसर में आयोजित भारत स्काउट्स एंड गाइड्स फरीदाबाद के तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के दौरान एक प्रेरणादायक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन डिप्टी डीईओ डॉ. मनोज मित्तल और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धीरज द्वारा किया गया।
डीओसी सरोज वला ने जानकारी दी कि इस शिविर में कुल 28 स्काउट्स एवं गाइड्स सदस्यों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाया। इस अवसर पर डॉ. मित्तल ने कहा, “रक्तदान एक ऐसा महादान है जिससे किसी का जीवन बचाया जा सकता है। हम सबको हर वर्ष कम से कम एक बार यह पुण्य कार्य करना चाहिए।”
डीपीएसजी स्कूल की प्रिंसिपल माया विजयन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता की भावना विकसित होती है।
शिविर के दौरान विभिन्न स्काउट गीत, सैल्यूट और अनुशासन संबंधी गतिविधियों का अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण कार्य में मनीराम कौशल (डीटीसी), देशराज (डीओसी स्काउट), देवेंद्र (डीओसी कब), योगेंद्र, शशि बाला, मोनिका, तिलक राज, सोनिया, ओयम और सीमा जैसे अनुभवी प्रशिक्षकों ने भाग लिया।