
सोनीपत, 25 सितंबर। आईटीआई सोनीपत में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। राई विधायक कृष्णा गहलावत ने इस मौके पर विद्यार्थियों को टुल किट वितरित की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए “मां के नाम” एक पेड़ का पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा अभियान में हर नागरिक को प्रदेश और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए।
विधायक ने बताया कि टुल किट विद्यार्थियों को उनके करियर में मददगार साबित होगी। उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि हर वर्ष विशेष अवसरों पर पौधारोपण किया जाए और पौधों की देखभाल सुनिश्चित की जाए, जिससे हवा साफ और पर्यावरण संतुलित रहे।
इस अवसर पर आईटीआई के प्रिंसिपल विक्रम सिंह, मेजर संजय श्योराण और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे