
सोनीपत, 18 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को शुरू हुए सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत शिक्षा विभाग ने एथनिक इंडिया में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने किया। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज भी उपस्थित रहे।
प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेंटिंग और चित्रकला जैसी रचनात्मक गतिविधियाँ न केवल बच्चों की कल्पनाशक्ति और सोच को उभारती हैं, बल्कि उन्हें समाज और राष्ट्र के निर्माण में भाग लेने के लिए भी प्रेरित करती हैं। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय योगदान दें।
प्रतियोगिता में जिलेभर के विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए। बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, अमृत महोत्सव और समाज सेवा जैसे विषयों पर अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। प्रस्तुतियां इतनी जीवंत और आकर्षक थीं कि हर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ने पौधारोपण कर बच्चों को प्रेरित किया कि वे हर विशेष अवसर पर पौधारोपण करें और उसकी देखभाल करें।
जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान जिले में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, ताकि समाज में जागरूकता फैलाई जा सके और युवा समाज सेवा के लिए प्रेरित हों।
कार्यक्रम में हरियाणा पर्यटन के सहायक महाप्रबंधक राजपाल, बीईओ योगेश व पूनम, बीआरसी राई प्रदीप सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।