
सोनीपत, सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत उपायुक्त सुशील सारवान ने गुरुवार को रिवन्यू कॉलोनी परिसर में पौधारोपण किया। इस अवसर पर उप वन संरक्षक रेनू बाला भी मौजूद रहीं।
डीसी ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों में मोरिंगा और आंवला के पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मोरिंगा पोषण से भरपूर सुपरफूड है, जिसमें विटामिन, प्रोटीन, पोटैशियम और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। वहीं आंवला प्राकृतिक ताकत का स्रोत है, जो सेहत और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी नरेश, रोशन हुड्डा समेत अन्य लोग भी शामिल हुए।