
सोनीपत, 11 सितंबर। उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान ने गुरूवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अध्ययन किया और अधिकारियों को सुरक्षा मानकों के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा अत्यंत संवेदनशील कार्य है। उन्होंने वेयरहाउस में निर्माण और संचालन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी, अग्निशमन प्रणाली, कंट्रोल और बैलेट यूनिट से जुड़े मामलों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसीयूटी योगेश दिल्हौर, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि श्रृद्धानंद सोलंकी, डीआर मलिक, अशोक सरोहा, अशोक शर्मा, अमित कुमार मलिक, राजेश सरोहा, निर्वाचन तहलीलदार दिनेश कुमार, संजय श्रीवास्तव और सहायक वेदपाल चौहान उपस्थित थे।
उपायुक्त ने साफ कहा कि ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।