
सोनीपत, सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (एसएमडीए) ने बड़वासनी गांव की राजस्व भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) नीलम शर्मा के अनुसार, उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देश पर अवैध निर्माणों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई जारी है।
एसएमडीए टीम ने अतिरिक्त नियंत्रित क्षेत्र में लगभग 420 वर्ग मीटर में बने 12 रिहायशी कमरों को गिराया। नीलम शर्मा ने नागरिकों से आग्रह किया कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें क्योंकि इनमें सड़क, पानी, बिजली और सीवरेज जैसी सरकारी सुविधाएं नहीं मिलतीं। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्माण के लिए पहले एसएमडीए के CEO से अनुमति लेना आवश्यक है, अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है।
ध्वस्त करने की कार्रवाई में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट, PWD विभाग के SDE राकेश कुमार, एसएमडीए इन्फोर्समेंट और पुलिस टीम मौजूद थी। जानकारी के लिए नागरिक एसएमडीए कार्यालय, सेक्टर-12, चौथा तल, काराधान विभाग में संपर्क कर सकते हैं।