
सोनीपत, 10 अक्टूबर। 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हरियाणा खेल विश्वविद्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की सभी जिम्मेदारियों को ईमानदारी और पूरी तत्परता के साथ निभाया जाए। उन्होंने हैलीपेड, प्रधानमंत्री के लिए विशेष मार्ग, रैली पंडाल, मुख्य स्टेज, वीआईपी स्टेज और सांस्कृतिक स्टेज का निरीक्षण किया और संबंधित एजेंसियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।
इसके अलावा, उन्होंने जनता और मीडिया के लिए बनाए जा रहे सेक्टर, मीडिया सेंटर, मीडिया गैलरी, पीएम रेस्ट रूम, वीआईपी व सामान्य पार्किंग आदि की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उपायुक्त ने अलग-अलग जिलों से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग का प्रबंध और जाम रोकने के लिए रूट मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, सौंदर्यकरण, सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर डीसीपी से भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, डीसीपी नरेन्द्र ङ्क्षसह, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, एसडीएम सुभाष चंद्र और एसीपी अजीत ङ्क्षसह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।