
सोनीपत, 03 सितंबर: उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में बुधवार को लघु सचिवालय में फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत कृषि यंत्रों के वितरण के लिए ऑनलाइन ड्रा पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। इस योजना में जिले के 1953 किसानों ने आवेदन किया था।
जिला स्तरीय कार्यकारी समिति ने निर्णय लिया कि अनुसूचित जाति के सभी आवेदकों को फसल अवशेष संबंधित कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाएँगे। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ. पवन शर्मा ने किसानों से आग्रह किया कि वे फसल अवशेष को जलाने के बजाय कृषि यंत्रों से मिट्टी में मिलाएँ, जिससे खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी।
ड्रा प्रक्रिया में कुल 645 किसानों का चयन हुआ। सुपर सीडर, बेलर, स्ट्रॉ रैक, रोटरी स्लेशर, लोडर, जीरो टील और अन्य मशीनों के लिए अलग-अलग चयन percentages निर्धारित किए गए। सहायक अभियंता नवीन हुड्डा ने बताया कि चयनित किसानों को 08 सितंबर तक पोर्टल पर दस्तावेजों की जाँच के बाद ऑनलाइन अप्रूवल मिलेगा। इसके बाद 25 सितंबर तक यंत्रों की खरीद करनी होगी और 30 सितंबर तक बिल पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
उपायुक्त सुशील सारवान ने किसानों से अपील की कि वे जलभराव की स्थिति में प्रशासन का सहयोग करें। जिले में पंप सेटों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त पंप लगाए जाएंगे।
इस मौके पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र और बागवानी विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।