
सोनीपत, 19 सितंबर। मुख्यमंत्री नायब सैनी के 22 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को डीसीआरयूएसटी, मुरथल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, मंच व बैठने की सुविधाओं, पेयजल और अन्य आवश्यक इंतजाम समय पर सुनिश्चित करने पर जोर दिया। सभी बीडीपीओ को ग्राम सचिवों की ड्यूटी लगाकर लोगों को कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने और वापस भेजने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरपंच, पंच और पार्षदों को आमंत्रित करने की भी हिदायत दी गई।
बिजली विभाग को जरनेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने और हैलीपेड व सिविल अस्पताल की सुरक्षा का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा सभी ब्लॉकों में लोगों को लाने के लिए बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने और कार्यक्रम में महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे, जिनमें महिला सांस्कृतिक केंद्रों, इनडोर हॉल, योग एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन और 225 गांवों में स्ट्रीट लाइट्स का शुभारंभ शामिल है।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, एसडीएम गोहाना अंजलि श्रात्रिय, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम खरखौदा डॉ. निर्मल नागर और सीटीएम डॉ. अनमोल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।