
सोनीपत नगर निगम क्षेत्र के पात्र आवेदकों को अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने निर्देश दिए हैं कि वे अपने सर्वे फार्म से जुड़ी सभी जानकारियां सोमवार दोपहर 2 बजे तक पोर्टल survey.hfaharyana.in पर अपलोड करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा तक जानकारी अपलोड न करने पर आवेदन स्वतः निरस्त हो जाएगा।
एडीसी ने बताया कि इस योजना का लाभ वही परिवार उठा सकते हैं जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है और जिनके पास पक्का मकान नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि किसी लाभार्थी को दस्तावेज़ अपलोड करने में कठिनाई आती है तो वे एडीसी कार्यालय या ज़ेडक्रीम टीम व सीपीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, अब तक 9801 लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 5130 आवेदन छंटनी के बाद एडीसी कार्यालय पहुंचे। इनमें से 2152 आवेदन पूरे हो चुके हैं, जबकि 520 अधूरे हैं और 2458 परिवारों ने प्रक्रिया अभी शुरू ही नहीं की है।
अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत 117 ईडब्ल्यूएस फ्लैट पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे।