सोनीपत, 31 अक्टूबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश के साथ भव्य रन फॉर यूनिटी का आयोजन हुआ। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने जानकीदास स्कूल से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहर के विभिन्न हिस्सों में देशभक्ति का माहौल नजर आया, लोगों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। प्रदेशाध्यक्ष बड़ौली ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी थी। आज उनकी प्रेरणा से देश एकता और विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उसी भावना को आगे बढ़ाते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर भारत की अखंडता को मजबूत किया।
बड़ौली ने कहा कि रन फॉर यूनिटी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह राष्ट्र की एकता और सामूहिक शक्ति का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 के तहत विकसित भारत के निर्माण में हर नागरिक को अपना योगदान देना होगा।
विधायक पवन खरखौदा ने युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया, वहीं मेयर राजीव जैन ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे और राष्ट्रप्रेम की भावना को गहराई देते हैं।
कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, एसडीएम सुभाष चंद्र, मेयर राजीव जैन, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में प्रतिभागियों ने एकता दिवस की शपथ ली और अखंड भारत के सपने को साकार करने का संकल्प दोहराया।

