सोनीपत में जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय के तीसरे तल पर आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम करेंगे।
बैठक में जिले के लोगों की शिकायतों पर चर्चा होगी और त्वरित समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इस बार 15 मामलों को सुनवाई के लिए शामिल किया गया है, जिनका निपटारा मंत्री गौरव गौतम की देखरेख में किया जाएगा।