सोनीपत, शहरी विकास के मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय और सहयोग के माध्यम से विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें।
डीएस ढेसी ने बैठक में सोनीपत में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों का जायजा लिया, जिनमें ‘म्हारी सड़क’ एप, कुंडली—नाथूपुर मेट्रो विस्तार, नए बस स्टैंड निर्माण, राजीव गांधी एजूकेशन सिटी के खाली प्लॉटों का वितरण, अपशिष्ट जल उपचार संयंत्र, मुख्य सड़कों और जलापूर्ति प्रणाली का विकास शामिल हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि शहर के ड्रेन-6 से यमुना नदी में दूषित पानी के प्रवाह को रोकने और प्रदूषण मुक्त बनाने की जिम्मेदारी एसएमडीए और नगर निगम सोनीपत को संयुक्त रूप से दी गई है। इसके साथ ही शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सीसीटीवी निगरानी भी बढ़ाई जाएगी।
बैठक में उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में एसएमडीए सीईओ ए.मोना श्रीनिवास, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसीयूटी आईएएस योगेश दिल्हौर, डीसीपी कुशाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

