सोनीपत: जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने घोषणा की है कि बीपीएल और एएवाई परिवारों को सितंबर महीने का राशन अब 8 अक्टूबर तक वितरित किया जाएगा।
इस महीने वितरण में देरी का कारण एईपीडीएस, एससीएम पोर्टल और पोश मशीन के सॉफ्टवेयर अपडेट थे, जिसकी वजह से राशन 15 सितंबर से ही उपलब्ध हो पाया। राज्य में कई लाभार्थी समय पर राशन से वंचित रह गए थे। सुविधा बढ़ाने के लिए अब वितरण की समय सीमा बढ़ा दी गई है।