फरीदाबाद में आर्थिक अपराध शाखा बल्लभगढ़ ने स्टील कॉइल सप्लाई के नाम पर करोड़ों की ठगी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। पुलिस उपायुक्त आर्थिक अपराध अभिषेक जोरवाल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में दो आरोपितों को पकड़ा गया है।
शिकायत के अनुसार, 2 अगस्त 2024 को M/S SWADESH GREEN INFRA LTD के डायरेक्टर रवि गुप्ता और उनके बेटे सलील गुप्ता ने एक कंपनी से मुलाकात कर HR Coil स्टील शीट सप्लाई में मुनाफे का लालच दिया। एडवांस बुकिंग के नाम पर शिकायतकर्ता से तीन अलग-अलग लेनदेन में कुल 15 करोड़ 75 लाख रुपये आरोपितों की कंपनी खाते में भेज दिए गए, लेकिन माल की सप्लाई कभी नहीं की गई।
जांच के दौरान सामने आया कि पिता-पुत्र की यह कंपनी लंबे समय से आर्थिक संकट में चल रही थी और भारी कर्ज से राहत पाने के लिए इस फर्जी सौदे की योजना बनाई गई। पुलिस ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

