
फरीदाबाद: थाना तिगांव में 14 जून को ओमबीर निवासी भुआपुर की शिकायत पर रितिक, सौरव, अंकित, प्रिंस समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट और गोली चलाने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने गुप्त सूत्रों से सूचना पाकर सौरभ (21) निवासी भुआपुर बल्लभगढ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि सौरभ और शिकायतकर्ता के बीच पुरानी रंजिश थी। मारने की साजिश में उसने रितिक को देसी कट्टा उपलब्ध कराया, जिसे उसने मेवात से 7000 रुपये में खरीदा था।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।