
सोनीपत, हथिनि कुंड बैराज से यमुना नदी में 2,72,645 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिसके 30 घंटों में सोनीपत पहुंचने की संभावना जताई गई है। उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हालात पर कड़ी नजर रखते हुए ग्रामीणों, उनके पशुधन और संपत्ति की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता हो।
यमुना किनारे बसे गांवों में मुनादी कर लोगों को सचेत करने के आदेश दिए गए हैं। किसी भी व्यक्ति को बांध क्षेत्र में न जाने की हिदायत दी गई है। साथ ही, प्रशासन ने सरपंचों और नंबरदारों के सहयोग से स्कूलों व सामुदायिक भवनों को अस्थायी राहत शिविरों के रूप में तैयार रखने के निर्देश दिए हैं। सभी विभागीय अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित करने और किसी भी लापरवाही से बचने के आदेश दिए गए हैं।