पलवल, हथीन क्षेत्र के ग्रामीणों को सेम की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि करीब 78 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट सरकार को भेजा गया है, जिससे इस लंबे समय से चली आ रही परेशानी का स्थायी समाधान किया जाएगा।
गांव रीबड़ में आयोजित रात्रि ठहराव जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों संग ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। इस मौके पर रखी गई 64 शिकायतों में से 50 प्रतिशत का निपटारा मौके पर ही किया गया, जबकि शेष पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य हर नागरिक की समस्या को गांव स्तर पर ही सुलझाना है। सरकार की मंशा है कि अधिकारी जनता के ‘घर-द्वार तक पहुंचकर’ समाधान सुनिश्चित करें।
कार्यक्रम के दौरान विधवा व दिव्यांग महिला मिथलेश द्वारा रखे गए बीपीएल कार्ड व प्लॉट से जुड़े अनुरोध पर उपायुक्त ने तत्काल बीपीएल कार्ड बनवाने और प्लॉट मामले में नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसंवाद कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर अंत्योदय उत्थान योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
गांव रीबड़ के सरपंच वीरेंद्र सिंह खारी द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र पर उपायुक्त ने अधिकांश मांगों को स्वीकृति देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एसपी वरुण सिंगला, एडीसी जयदीप कुमार, सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम बैलीना राणा, समेत कई अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

