
पलवल, – खेल और युवा अधिकारिता मंत्री गौरव गौतम ने पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय तिरंगा महोत्सव में युवाओं को देशभक्ति के भाव से प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल झंडा नहीं, बल्कि हमारे वीर जवानों और अखंड भारत का प्रतीक है।
कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह की स्टॉलों की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि ये महिलाएं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम योगदान दे रही हैं। उन्होंने आमजन से स्थानीय उत्पादों को खरीदने की अपील भी की।
मंत्री ने युवाओं से अपने घरों में तिरंगा लगाने और कम से कम पांच पड़ोसियों को भी प्रेरित करने का संकल्प लेने को कहा। साथ ही उन्होंने नशे से दूर रहने और शिक्षा व खेल में आगे बढ़ने का संदेश दिया।
इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने युवाओं से नशा न करने की शपथ लेने और दूसरों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने जिले में नशा बेचने की सूचना तुरंत देने की अपील की।
तिरंगा महोत्सव में स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। राजस्थानी नृत्य और देशभक्ति गीतों पर सामूहिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
मंत्री गौरव गौतम ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि युवा शक्ति देश और जिले को मजबूत बनाने की असली ताकत है।