
पलवल, 03 जुलाई। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार हुड्डा सेक्टर-2 में स्थित सामुदायिक केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खेल मंत्री गौरव गौतम ने जन्मदिन का केक काट कर किया। जिला के गणमान्य लोगों ने खेल मंत्री गौरव गौतम को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर स्वास्थ्य जांच कैंप व नि:शुल्क नेत्र जांच कैंप और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का लाभ उठाते हुए एक ओर जहां आमजन मानस ने अपनी आंखों की जांच करवाई वहीं दूसरी ओर लोगों ने बढ़-चढक़र रक्तदान किया और अपने शरीर की स्वास्थ जांच भी कराई।
खेल मंत्री ने शिविर का निरीक्षण कर रक्तदान करने वाले युवाओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्त केवल मानव शरीर में निर्मित होता है, किसी कंपनी में नहीं बनता। रक्तदान महादान है। यह अनजान व्यक्ति की जान बचा सकता है और इससे हमारे शरीर को कोई हानि नहीं होती। रक्त 24 घंटे में पुन: बन जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान के दौरान होने वाली विभिन्न चिकित्सा जांच जीवन रक्षक बीमारियों का समय से पता लगाने में सहायक होती है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने अपने जन्मदिन पर इस सेवा-पारायण पहल के जरिए रक्तदान और नेत्र स्वास्थ्य के प्रति समुदाय में जागरूकता फैलाई। उन्होंने सभी नागरिकों से रक्तदान शिविरों में भाग लेने का आग्रह किया, जिससे जीवन बचाने में हम सब योगदान दे सकें।
इस मौके पर तपेदिक के 100 मरीजों को प्रोटीन एवं पौष्टिक आहार किट भी वितरित की गई। आदित्य गौतम मेमोरियल ट्रस्ट तथा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में खेल मंत्री गौरव गौतम के जन्मदिन पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया तथा 50 लोगों की आंखों की जांच की गई। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल जिले के विकास के लिए अथक प्रयास किए जाएगें। पलवल को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि पलवल जिले के खिलाडियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। आने वाले समय में पलवल जिले को खेलों का हब बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2036 में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। ओलंपिक खेलों की मेजबानी हमारे देश द्वारा की जाएगी। ओलंपिक खेलों में पलवल जिले की भी अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति देश को वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करने और वर्ष 2036 ओलंपिक खेलों सहित अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित करने के लिए एक दूरदर्शी और कार्यनीतिक रोडमैप तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल नीति और प्रदेश की खेल नीति से हरियाणा प्रदेश के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करेगी। खिलाडिय़ों में नई ऊर्जा का संचार होगा और उत्साहवर्धन बढेगा। इस अवसर पर मनोज रावत, जिला सिविल सर्जन डॉक्टर जय भगवान जाटान, खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राम मेहर सिंह, जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत, मीडिया सलाहकार नितिन शर्मा, अभिषेक देशवाल सहित शहर के अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।