
गोहाना, सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गोहाना में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर पत्रकारवार्ता में कहा कि हरियाणा देश का ग्रोथ इंजन है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार युवाओं को सिर्फ नौकरी देने वाले नहीं बल्कि नौकरी सृजित करने वाले बनाने के लिए काम कर रही है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया और मेक फॉर वर्ल्ड संकल्प को साकार करने में हरियाणा एक उदाहरण पेश करेगा। “वोकल फॉर लोकल अब हर भारतीय का मूल मंत्र बन गया है, जो स्वाभिमान, सामर्थ्य और संकल्प का प्रतीक है,” उन्होंने कहा।
इस अभियान की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती (25 सितंबर) से हुई और यह 25 दिसंबर, अटल बिहारी वाजपेयी जयंती तक चलेगा। हरियाणा इस अभियान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में अहम भूमिका निभाएगा।
डॉ. शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प को स्वदेशी, स्वभूषा और स्वभाषा के स्तम्भों पर आधारित बताते हुए कहा कि देश के 1.6 लाख स्टार्टअप्स युवा प्रतिभा के दम पर वैश्विक स्तर पर भारतीय उत्पादों की पहचान बढ़ा रहे हैं। खादी उत्पादन और बिक्री में पिछले 11 सालों में क्रमशः 315% और 400% की वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़ा है, और स्वदेशी यूपीआई ने 24 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन दर्ज किया। भारत आज दुनिया को 20% जेनरिक दवाई, 60% वैक्सीन और अमेरिका व ब्रिटेन को महत्वपूर्ण दवाइयां उपलब्ध करा रहा है।
डॉ. शर्मा ने नागरिकों, व्यापारियों और किसानों से आग्रह किया कि देश का उत्पाद खरीदें, बेचें और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें। “जब हरियाणा का हर नागरिक स्वदेशी अपनाएगा, तब यह राज्य देश के लिए सच्चा ग्रोथ इंजन साबित होगा,” उन्होंने कहा।
इस अवसर पर मार्किट कमेटी गोहाना चेयरमैन कृष्ण सैनी, भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र शर्मा, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा सहित कई स्थानीय नेता उपस्थित रहे।