
चंडीगढ़, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की नई वेबसाइट https://revenueharyana.gov.in का उद्घाटन किया। इस डिजिटल पहल से नागरिकों को राजस्व विभाग की 26 सेवाएं एक ही मंच पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगी, जिससे बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पोर्टल पारदर्शिता बढ़ाने, सिस्टम में लीकेज रोकने और सेवा वितरण को सरल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अब लोग अपने घर से ही पंजीकरण जैसे कार्य कर सकेंगे, साथ ही सिंगल साइन-ऑन, स्लॉट बुकिंग, रियल टाइम डिस्प्ले और हेल्प डेस्क जैसी आधुनिक सुविधाएं भी उपयोग में होंगी।
उन्होंने बताया कि वेबसाइट जीआईएस तकनीक से जुड़ी है जिससे जमीन की स्थिति की रीयल टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी। साथ ही, डिजिटल रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी जल्द लागू की जाएगी।
कार्यक्रम में मौजूद राजस्व मंत्री श्री विपुल गोयल और वित्त आयुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि अगली योजनाओं में निजी संपत्ति पोर्टल, डिजिटल सीमांकन पोर्टल और पेपरलेस पंजीकरण प्रणाली शामिल हैं, जो भूमि प्रबंधन को पूरी तरह आधुनिक बनाएंगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान सरकार ने अब तक किसानों को 15,000 करोड़ रुपये मुआवजा सीधे उनके खातों में भेजे हैं, जबकि कांग्रेस शासन में यह आंकड़ा सिर्फ 5,500 करोड़ था। उन्होंने विपक्ष पर डिजिटल व्यवस्था के महत्व को न समझने का आरोप लगाया और कहा कि पारदर्शिता के लिए तकनीक का उपयोग आज की जरूरत है।
कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी व सचिवगण भी उपस्थित रहे।