
पलवल, । जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का बिगुल फूंक दिया है। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों पर जिला में खनन गतिविधियों की सख्त निगरानी हो रही है। खनिज वाहनों के लिए ई-रवाना बिल अब अनिवार्य कर दिया गया है। बिना बिल के पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।
खनन अधिकारी कमलेश बिधलान की अगुवाई में टीमें दिन-रात हाईवे और अन्य मार्गों पर चेकिंग कर रही हैं। प्रशासनिक सतर्कता के चलते अब नियमों का उल्लंघन करना आसान नहीं रहेगा।
जनता से भी अपील की गई है कि यदि कहीं भी अवैध खनन या बिना ई-बिल के खनिज वाहन नजर आएं, तो इसकी जानकारी तुरंत टोल फ्री नंबर 1800-180-5530 पर दें।