फरीदाबाद:
जिले में जारी हाई अलर्ट को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए थाना स्तर पर व्यापक जांच अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस की विभिन्न टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी करते हुए संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग कर रही हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अलर्ट घोषित होते ही पूरे जिले में सुरक्षा की अतिरिक्त परत तैयार की गई है। इसी क्रम में 18 नवंबर को खेड़ीपुल, भूपानी, शहर बल्लभगढ़, एस.जी.एम नगर और सेक्टर 58 थाना क्षेत्रों में विशेष तौर पर किरायेदारों के सत्यापन, होटलों, धर्मशालाओं, धार्मिक स्थलों, झुग्गी बस्तियों, पुरानी गाड़ियों के डीलरों के दफ्तरों, पार्किंग स्थलों और साइबर कैफे पर विस्तृत जांच-पड़ताल की गई।
पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके और शहर में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित रहे।

