सोनीपत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 13 दिसंबर को जिला मुख्यालय सहित गोहाना, गन्नौर और खरखौदा न्यायिक परिसरों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य दंडाधिकारी प्रचेता सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में आपसी सहमति से विभिन्न प्रकार के लंबित मामलों — जैसे फौजदारी समाधेय, चेक बाउंस (धारा 138), ट्रैफिक चालान, मोटर वाहन दुर्घटना, वैवाहिक विवाद और अन्य दीवानी मामलों — का निपटारा किया जाएगा। जिन मामलों में दोनों पक्ष राज़ी हों, उन्हें शीघ्र समाधान का अवसर मिलेगा।
प्रचेता सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सिविल हॉस्पिटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, न्यायिक परिसर और लघु सचिवालय में सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत के बारे में जानकारी दी जा सके।
लोक अदालत से संबंधित जानकारी या सहायता के लिए नागरिक जिला एडीआर सेंटर, हेल्पलाइन नंबर 0130-2220057 या नालसा हेल्पलाइन 15100 पर संपर्क कर सकते हैं।

