सोनीपत, अमर बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया की शौर्यगाथा को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आगामी 14 नवंबर को राज्य स्तरीय बलिदान दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य कार्यक्रम राई स्थित एजुकेशन सिटी में आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेन्द्र बढखालसा ने बताया कि यह आयोजन गुरु तेगबहादुर जी की शहादत दिवस की भावना से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि दादा कुशाल सिंह दहिया ने धर्म और मानवता की रक्षा हेतु अपना शीश समर्पित कर बलिदान की अनोखी मिसाल पेश की थी। इस समारोह के माध्यम से समाज में एकता, भाईचारे और त्याग की भावना को सशक्त किया जाएगा।
तैयारियों की समीक्षा हेतु उपायुक्त सुशील सारवान और ओएसडी बढखालसा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। बैठक में कार्यक्रम स्थल की संरचना, मंच, वीआईपी मार्ग, पार्किंग, लंगर व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सुरक्षा प्रबंधों पर विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त सारवान ने कहा कि इस आयोजन से युवाओं को देश सेवा और समाज कल्याण के प्रति प्रेरित करने का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि स्कूलों और विश्वविद्यालयों में भी इस विषय पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ, ताकि बलिदान दिवस का महत्व हर विद्यार्थी तक पहुँचे।
प्रशासन ने कार्यक्रम के प्रचार के लिए गांवों और शहरों में होर्डिंग्स, निमंत्रण और जनसंपर्क अभियान चलाने की योजना भी बनाई है। आयोजन से पहले 28 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में भूमि पूजन और प्रेस वार्ता भी रखी जाएगी।
बैठक में एसडीएम सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ. अनमोल, एसीपी विपिन कुमार, रोडवेज जीएम संजय सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पंकज गौड़, सहित कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

