
पलवल, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पलवल, होडल और हथीन में जिला स्तरीय कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किए जाएंगे। समारोह को यादगार बनाने के लिए छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल में जुटे हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में हुए अभ्यास में एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह और सीईओ जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रतिभागियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों से माहौल को भावुक कर दिया। एसडीएम ज्योति ने सभी आयोजकों को कार्यक्रम को उत्कृष्ट और प्रेरणादायक बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
13 अगस्त को होगी अंतिम रिहर्सल:
एसडीएम ज्योति ने बताया कि 13 अगस्त को फाइनल रिहर्सल का आयोजन नेताजी स्टेडियम में होगा, जिसका निरीक्षण स्वयं उपायुक्त करेंगे। वहीं हथीन और होडल में एसडीएम गुरमीत सिंह और बैलीना राणा की देखरेख में तैयारियां अंतिम दौर में हैं।
हथीन के एसडीएम ने अधिकारियों संग बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। इस बार भी हर वर्ष की तरह आज़ादी का यह पर्व प्रेरणादायक और अनुकरणीय प्रस्तुतियों के साथ मनाया जाएगा।