
सोनीपत, राई स्थित एजुकेशन सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को कहा कि कार्यक्रम के प्रत्येक प्रोटोकॉल का पालन पूरी गंभीरता से सुनिश्चित किया जाए।
राजपाल ने नगर निगम को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों की सफाई, सौंदर्यीकरण और स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि शहर की छवि निखरे। नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार ने बताया कि सफाई कार्य जारी है और फ्लाईओवर तथा अन्य स्थलों पर पेंटिंग व सजावट का काम भी शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री के आगमन मार्ग को भी आकर्षक बनाने की योजना तैयार की गई है।
बैठक में उपायुक्त सुशील सारवान ने कार्यक्रम स्थल के नक्शे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 35 एकड़ भूमि को समतल कर 20 एकड़ क्षेत्र में विशाल पंडाल का निर्माण हो रहा है। वहीं, 35-35 एकड़ के चार पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे। हरियाणा खेल विश्वविद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री के लिए हैलीपैड का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है।
पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वीवीआईपी रूट तय किया गया है, सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। साथ ही, बसों की आवाजाही के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं ताकि किसी भी तरह की जाम स्थिति न बने।
बैठक में नगर निगम आयुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, एसीयूटी, डीसीपी, विभिन्न उपमंडल अधिकारी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी को कार्यक्रम से जुड़ी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं ताकि प्रधानमंत्री के आगमन पर कोई कमी न रह जाए।