24 नवंबर को जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आम नागरिकों की शिकायतों पर प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई होगी। इस बैठक में हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री और समिति के अध्यक्ष श्री गौरव गौतम लोगों की समस्याओं पर निर्णय लेंगे।
सोनीपत के उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि यह बैठक दोपहर 12 बजे लघु सचिवालय की तीसरी मंजिल स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी। बैठक में आने वाली शिकायतों का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश मौके पर ही दिए जाएंगे।

