
पलवल, 26 अगस्त। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को खंड हसनपुर के बीडीपीओ कार्यालय में रात्रि ठहराव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ करेंगे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला सहित प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
रात्रि ठहराव शाम 5 बजे से आरंभ होगा, जिसमें अधिकारी ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान करेंगे। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार हर माह जिला प्रशासन किसी एक गांव में रात्रि ठहराव करता है, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान सीधे वहीं पर हो सके। उन्होंने हसनपुर के ग्रामीणों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाएं।