फरीदाबाद में पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम जारी है। पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के निर्देशन में क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने 19 वर्षीय सचिन, निवासी सेक्टर-56 फरीदाबाद को 335 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर 18 अक्टूबर को की गई।
जांच में पता चला कि आरोपी ने करीब 500 ग्राम गांजा मथुरा से 3000 रुपये में खरीदा था, जिसमें से कुछ पहले ही बेच चुका था। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।

