फरीदाबाद पुलिस की बड़ी सफलता, वांछित आरोपी काबू
फरीदाबाद पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 5000 रुपये के इनामी आरोपी जलालुद्दीन उर्फ हंडू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट और वाहन चोरी सहित कई मामले दर्ज थे तथा वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस उसे राजस्थान जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई और रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।