
पलवल, 8 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त, जयदीप कुमार की अध्यक्षता मेंं मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित उनके कार्यालय में अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग की धर्मशालाओं और सामाजिक क्षेत्र के संस्थानों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट लगाने को लेकर वैठक का आयोजन किया गया। इसमें अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग की धर्मशालाओं और सामाजिक क्षेत्र के संस्थानों के सम्बंधित प्रतिनिधियों ने वैठक में भाग लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त, पलवल ने अवगत कराया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले की पंजीकृत अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की धर्मशालायों में 75 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंंगे। इसकी 25 प्रतिशत राशि संबंधित संस्थान द्वारा वहन की जाएगी। इन धर्मशालायों में बिना बैटरी बैंक के 5 किलोवाट तक के सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त ने यह भी बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सरकारी एवं गैर सरकारी गुरुकुल, कामकाजी महिला छात्रावास, अनाथालय, मूक बधिर केंद्र, क्रेच, वृद्धाश्रम, बालगृह, नारी निकेतन, बाल निकेतन, धर्मार्थ संस्थानों इत्यादि पर 50 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंंगे। इसकी 50 प्रतिशत की राशि संबंधित संस्थान द्वारा दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नं. 106 प्रथम तल लघु सचिवालय कुसलीपुर, पलवल में संपर्क कर सकते हैं।