पलवल में आयोजित विकसित भारत पदयात्रा का शुभारंभ केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर किया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, युवा, जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए। मंत्री गुर्जर ने कहा कि यह पदयात्रा देश की एकता, अखंडता और समृद्ध भारत के संकल्प को मजबूत करने का प्रतीक है।
पदयात्रा की शुरुआत कमेटी चौक से हुई और विभिन्न मुख्य स्थानों से गुजरते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पहुंची, जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ इसका समापन हुआ। यात्रा शुरू करने से पूर्व सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री गुर्जर ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर भारत की एकता को नई दिशा दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और 2047 तक विकसित राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम है। उन्होंने नशामुक्त भारत और स्वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पदयात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पटेल जयंती के अवसर पर देशभर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें समाज को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने राष्ट्रीय एकता हस्ताक्षर अभियान और नागरिकों की सहभागिता के लिए सभी को धन्यवाद दिया।
स्टेडियम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति और सामाजिक संदेशों से जुड़े शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

