पलवल में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 के तहत सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग ने ‘मेरा पसंदीदा श्लोक’ ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं, विद्यार्थियों और आम नागरिकों को गीता के जीवन–मूल्यों से जोड़ना है। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों को अधिकतम 40 सेकंड का वीडियो तैयार कर अपनी पसंदीदा पंक्ति का पाठ करना होगा। साथ ही यह भी बताना होगा कि उस श्लोक ने उनके जीवन में कैसी सकारात्मक दिशा या प्रेरणा जोड़ी।
प्रतिभागियों को अपने वीडियो ई-मेल shlokagita@gmail.com पर भेजने हैं। वीडियो का शीर्षक, प्रतिभागी का नाम, मोबाइल नंबर और पूरा पता अनिवार्य रूप से शामिल करना आवश्यक है। सभी वीडियो ‘My Favourite Shloka in Gita’ नाम के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जाएंगे, जिन्हें विश्वभर के दर्शक देख सकेंगे। सबसे अधिक व्यू प्राप्त करने वाले वीडियो को ‘Most Viewed Shloka Video 2025’ का खिताब और विशेष पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विजेता चयन का आधार केवल यूट्यूब व्यूज़ रखे गए हैं।
प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025, शाम 5 बजे निर्धारित है। इसके बाद भेजे गए वीडियो प्रतियोगिता में शामिल नहीं होंगे। हर वर्ष की तरह इस बार भी गीता महोत्सव हजारों आध्यात्मिक साधकों और युवाओं को जोड़ने जा रहा है, और यह प्रतियोगिता महोत्सव का प्रमुख आकर्षण बनने की ओर है। प्रतिभागी अपनी आध्यात्मिक यात्रा और प्रेरक अनुभव दुनिया के सामने रखने का मौका पाएंगे।
जिले में 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक चार दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव भी मनाया जाएगा। इस दौरान गीता-आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, ज्ञानवर्धक कार्यक्रम और जागरूकता गतिविधियां आयोजित होंगी। ऑनलाइन प्रतियोगिता का उद्देश्य भी इन्हीं आयोजनों से व्यापक स्तर पर युवाओं और आमजन को जोड़ना है।

