हरियाणा सरकार पेपरलेस रजिस्ट्रेशन सिस्टम को लागू करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने गुरुग्राम और फरीदाबाद के सभी राजस्व अधिकारियों तथा संबंधित कर्मचारियों से आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।
यह प्रशिक्षण 28 नवंबर 2025 को आयोजित होगा—
- गुरुग्राम मिनी सचिवालय: दोपहर 12 बजे
- फरीदाबाद मिनी सचिवालय: शाम 4 बजे
आईटी डिवीजन हरियाणा की विशेषज्ञ टीम, GM-IT श्री संदीप शिरा के नेतृत्व में अधिकारियों को नए सिस्टम की तकनीकी प्रक्रियाओं से अवगत कराएगी।
मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पेपरलेस रजिस्ट्रेशन से राजस्व सेवाओं में गति, पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी। उन्होंने SDM, DRO, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित सभी सहायक कर्मियों, डाटा एंट्री ऑपरेटरों और प्रोग्रामर्स को समय पर प्रशिक्षण स्थल पहुंचने के निर्देश दिए।
साथ ही अधिकारियों को बैठक से जुड़ी सभी व्यवस्थाएँ समय रहते सुनिश्चित करने और प्रतिभागियों को सही समय व स्थान की जानकारी पूर्व में साझा करने के निर्देश दिए गए, ताकि पूरा कार्यक्रम सुचारू ढंग से पूरा हो सके। इसे सरकार ने एक उच्च प्राथमिकता वाला कदम बताया है।

