फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने अवैध हथियार रखने के मामले में शिवम नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी वाल्मीकि मोहल्ला, सीही गेट, बल्लभगढ़ का रहने वाला है। उसे नीमका मोड़, सेक्टर-77 के पास से पकड़ा गया और उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि आरोपी शादियों में डोल बजाने का काम करता है और उसने यह कट्टा 7,000 रुपये में पलवल से खरीदा था। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
