फरीदाबाद, 2 दिसंबर — गुरुग्राम स्थित रोजलैंड पब्लिक स्कूल में आयोजित इंटर स्कूल नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2025 में आरटूएफ मार्शल आर्ट अकादमी बल्लभगढ़ के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।
प्रिंस ने गोल्ड, सोमिया ने ब्रॉन्ज, जबकि यूवी और यती ने सिल्वर मेडल हासिल किए। धैर्य और आदित्य ने गोल्ड, अनीश और प्रियांशु ने सिल्वर, तथा यश ने गोल्ड जीता। भूमि, मेघांश और दीपा ने ब्रॉन्ज, जबकि पायल ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
ओपन चैलेंज ट्रॉफी गर्ल्स श्रेणी में तनू धनखड़ विजेता बनीं।
कोच वंश सैनी ने बताया कि इस आयोजन में लगभग 900 बच्चों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए शीतो-रियो कराटे स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी सिहान दुष्यंत सैनी, रिटायर्ड आईजी सुमन मनजारी, समाजसेवी अंतर सिंह सिंधु, दिवाकर सैनी, लोकेश सैनी, एवं शुभ पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल काजल मिश्रा व हर्षिनी बासु मौजूद रहे।
अकादमी का कहना है कि इस उपलब्धि ने संस्था, क्षेत्र और खिलाड़ियों के परिवारों में खुशी का माहौल बना दिया है। सिहान दुष्यंत सैनी और संसाई दिवाकर सैनी ने सभी विजेताओं को आशीर्वाद और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
