फरीदाबाद, 2 दिसंबर 2025 – जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए फरीदाबाद, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर्स के 40वें राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी 3 और 4 दिसंबर को करने जा रहा है। इस वर्ष की थीम “आईओटी व सेंसर-आधारित स्मार्ट कनेक्टिविटी” रखी गई है, जो देश की प्रमुख तकनीकी व डिजिटल योजनाओं से जुड़ी है।
फरीदाबाद में पहली बार आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय सम्मेलन में उद्योग और अकादमिक जगत को जोड़ने पर खास जोर रहेगा। आयोजन में सात तकनीकी सत्र होंगे, जिनमें लगभग 65 शोध-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही छात्र प्रोजेक्ट प्रतियोगिता, पोस्टर प्रेजेंटेशन, पैनल डिस्कशन व एक ऑनलाइन सत्र भी शामिल है।
इस सम्मेलन में कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ मुख्य वक्ता रहेंगे, जिनमें इंजी. नारंग एन. किशोर, प्रो. अशुतोष कुमार सिंह, ब्रिगेडियर आदर्श भारद्वाज (सेवानिवृत्त) और अन्य वरिष्ठ इंजीनियरिंग हस्तियां शामिल हैं। उद्घाटन सत्र में कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार मुख्य अतिथि होंगे, जबकि सत्र की अध्यक्षता आई.ई.आई. के उपाध्यक्ष प्रो. गिरीश श्रीकिसन मुंदड़ा करेंगे।
कार्यक्रम में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और यंग इंजीनियर अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे। फरीदाबाद सेंटर के अध्यक्ष इंजी. आई.एस. ओबेरॉय के अनुसार, यह आयोजन आईओटी क्षेत्र में नवाचार, सुरक्षा और वहनीयता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर नई दिशा देगा तथा युवा इंजीनियरों को प्रेरित करेगा।
सम्मेलन का आयोजन द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) फरीदाबाद सेंटर व जेसी बोस विश्वविद्यालय के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है।
