अपराध शाखा सेक्टर-48 ने मंदिर से चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया
फरीदाबाद अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने सेक्टर-75 स्थित मंदिर से चोरी के मामले में आरोपी दिलीप (25), धीरज नगर को गिरफ्तार किया। आरोपी नशा करने का आदी था और नशे की पूर्ति के लिए मंदिर का ताला तोड़कर दान पात्र चोरी कर लिया। पुलिस ने 22,000 रुपये बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।