अग्रवाल स्कूल के पास तंबाकू बेचने वालों पर सेक्टर-3 पुलिस की कार्रवाई
फरीदाबाद सेक्टर-3 पुलिस ने शहर के शैक्षणिक क्षेत्रों को नशामुक्त वातावरण देने के लिए विशेष अभियान चलाया। अग्रवाल स्कूल के समीप बीड़ी, सिगरेट और गुटका बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हेल्थ इंस्पेक्टर करण सिंह की मौजूदगी में COTPA एक्ट के तहत 6 दुकानों के चालान करवाए। पुलिस ने साफ किया कि स्कूलों के आसपास तंबाकू बिक्री सख्ती से रोकी जाएगी और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।