3 लाख की निवेश ठगी मामले में दो आरोपितों को साइबर थाना NIT टीम ने गिरफ्तार किया।
फरीदाबाद पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर हुई 3 लाख रुपये की साइबर ठगी का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि फेसबुक पर एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट से बातचीत शुरू हुई और फिर उसे निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। भरोसा करते हुए उसने अलग-अलग खातों में 3 लाख रुपये भेज दिए, लेकिन बाद में पैसे निकालने के लिए 7 लाख रुपये अतिरिक्त मांगे गए।
जांच के दौरान साइबर थाना NIT की टीम ने नूंह जिले के शिकरावा गांव निवासी हसन मोहम्मद और राशिद खान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि हसन खाताधारक था और उसने अपना बैंक खाता राशिद को उपयोग के लिए दे रखा था। ठगी की रकम में से 50,000 रुपये उसी खाते में आए थे। पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच कर रही है।