क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में चोरी की मोटरसाइकिल और ऑटो रिक्शा बरामद।
फरीदाबाद पुलिस ने वाहन चोरी मामलों पर लगातार सख्ती दिखाते हुए दो अलग-अलग कारवाईयों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीमों ने एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक ऑटो रिक्शा बरामद करने में सफलता हासिल की।
थाना पल्ला में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी केस की जांच करते हुए अपराध शाखा ऊंचा गांव की टीम ने सेक्टर-3 बाईपास के पास से धीरज नगर निवासी विशाल कुमार (22) को चोरी की बाइक सहित पकड़ लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
दूसरी कार्रवाई में अपराध शाखा सेक्टर-85 ने अमौलिक चौक क्षेत्र से ऑटो चोरी केस सुलझाते हुए दौलत सिंह, निवासी खादरकापुरा (जिला ग्वालियर), हाल निवासी भारत कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पहले भी है। पुलिस उन्हें तीन दिन के रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।