क्राइम ब्रांच AVTS-2 द्वारा गिरफ्तार आरोपी और बरामद वाहन
फरीदाबाद में हवाई फायरिंग की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच AVTS-2 की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी वाहन चोरी की वारदातों में भी सक्रिय थे। पुलिस ने उनके कब्जे से देसी कट्टा, कारतूस, सात चोरी की मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की हैं। पूछताछ में कुल नौ वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। सभी आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।