दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सांसदों को पत्र लिखते देवेन्द्र यादव
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने राजधानी में लगातार बिगड़ते वायु प्रदूषण को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए देशभर के सांसदों को पत्र लिखा है। उन्होंने इसे तीन करोड़ दिल्लीवासियों के स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा बताते हुए तत्काल सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री यादव ने कहा कि दिल्ली की हवा अब जीवन के लिए खतरा बन चुकी है और राजधानी एक तरह से “गैस चैंबर” में तब्दील हो गई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक का लगातार 400 से 500 के बीच रहना यह दर्शाता है कि प्रदूषण अब मौसमी समस्या नहीं, बल्कि सालभर बना रहने वाला सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट बन चुका है।
उन्होंने पत्र में आग्रह किया कि नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी और सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा संसद में प्रदूषण पर विशेष चर्चा की मांग को सभी सांसदों का समर्थन मिलना चाहिए। उनका कहना है कि यह समय राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने का है।
देवेन्द्र यादव ने बताया कि वाहनों से निकलने वाला धुआं, निर्माण स्थलों की धूल, औद्योगिक उत्सर्जन और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना प्रदूषण के प्रमुख कारण हैं, जिन पर नियंत्रण के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। उन्होंने सर्वदलीय बैठक बुलाने और विशेषज्ञों व सामाजिक संगठनों के सुझावों के साथ दीर्घकालिक रणनीति बनाने की आवश्यकता बताई।
उन्होंने सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने, निर्माण कार्यों पर सख्ती, पराली प्रबंधन के लिए किसानों को व्यवहारिक विकल्प देने, बड़े स्तर पर वृक्षारोपण और उद्योगों में तकनीक आधारित निगरानी को अनिवार्य करने की मांग भी दोहराई।