फरीदाबाद में FCCI बैठक के दौरान राजेश दुग्गल, संयुक्त पुलिस आयुक्त
फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FCCI) की गवर्निंग बॉडी की बैठक 17 दिसंबर 2025 को फरीदाबाद में आयोजित की गई, जिसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल, भा.पु.से., मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उद्योग जगत और पुलिस प्रशासन के बीच कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और प्रदूषण नियंत्रण जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि डायल-112 पर आने वाली कॉल्स पर पुलिस का औसत रिस्पॉन्स टाइम मात्र 6 मिनट 32 सेकंड है। लगातार अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई के चलते महिला अपराधों में पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई है।
उन्होंने उद्योग संचालकों से अपील की कि फैक्ट्रियों और औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत बाहरी श्रमिकों का समय पर पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं। साइबर अपराधों पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक 1450 से अधिक साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी कर लगभग 23.5 करोड़ रुपये की राशि बरामद की गई है। साइबर ठगी की स्थिति में नागरिकों को तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।
यातायात व्यवस्था और प्रदूषण नियंत्रण पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि GRAP-4 के तहत वाहनों की सघन जांच की जा रही है तथा जिले में पांच प्रमुख नाके स्थापित किए गए हैं। बैठक में उद्योग और पुलिस के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर सहमति बनी।