दुल्हेपुर में कच्ची शराब बरामद करती छाँयसा पुलिस
फरीदाबाद में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। थाना छाँयसा पुलिस ने गांव दुल्हेपुर के पास यमुना नदी किनारे संचालित की जा रही कच्ची शराब की भट्ठी पर छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिट्टू नामक व्यक्ति नदी किनारे अवैध रूप से कच्ची शराब तैयार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह पिछले कई वर्षों से अवैध शराब बनाने के धंधे में संलिप्त है और गांव में ही इसकी सप्लाई करता था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।